54030 बीपीएल परिवारों के खातों में जल्द आएगी तेल की राशि
बीपीएल परिवारों के खातों में तेल के 250 रूपये आने वाले हैं. बता दें कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 54030 बीपीएल परिवार के खातों को अपडेट कर दिया गया है, जो पहचान परिवार पहचान पत्र से मेल खा रहे हैं. वही 20240 बीपीएल परिवारों के खाते अपडेट होने अभी बाकी है. जिले में 74270 बीपीएल परिवारों है.
अधिकारी बोले- घर के मुखिया के खाते नंबर परिवार पहचान पत्र के नंबर से नहीं खा रहे मेल
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- घर का मुखिया का खाता नंबर राशन कार्ड परिवार पहचान पत्र में एक होना चाहिए।
- परिवार पहचान पत्र में अंकित बैंक संबंधित आईएफएससी कोड सही होने चाहिए।
- घर के मुखिया का नाम राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र में एक होना चाहिए।
- Joint खाता में दंपति को एक खाता नंबर दिया जाता है। जोकि इस योजना में मान्य नहीं होंगे।
ये भी आ रहीं परेशानियां
- आईएफएससी कोड बदलने से
- मुखिया का नाम राशन कार्ड परिवार पहचान पत्र से मेल न खाना
- घर का मुखिया का व्यक्तिगत खाता नंबर न होना।
जून में बंद की भी योजना सरकार ने जून में परिवारों को दो लीटर तेल की सुविधा देना कर दिया था। उसकी जगह सौधे खाते में 250 रुपये प्रति कार्ड में देने का ला लिया था।