Haryana Police SPO Bharti 2021
रोहतक / रोहतक पुलिस में भर्ती किए जाएंगे 38 SPO:भूतपूर्व सैनिक और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स के पूर्व जवान करें आवेदन, एक साल के लिए ही रखे जाएंगे
जिले की पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर 38 भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए पूर्व सैनिक व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स के पूर्व जवान 6 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। एसपीओ भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिकों व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स के पूर्व जवानों को बतौर एसपीओ भर्ती किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक 9 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस लाइन रोहतक में आकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकता है। मगर एसपीओ के भर्ती करने से निकालने तक की प्रक्रिया के बहुत ही कड़े नियम एवं शर्ते हैं।
25 से 50 साल के बीच हो उम्र
एसपी ने बताया कि कोई भी पूर्व सैनिक व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स का पूर्व जवान, जो सभी शर्तों को पूरा करता हो वह आवेदन करने का पात्र होगा। उसकी उम्र 25 से 50 साल के बीच हो और उसे अनुशासनहीनता कदाचार चिकित्सा अस्वस्थता के कारण सेवा से न हटाया गया हो। सेना या केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स में कम से कम 5 वर्ष की सेवा होनी चाहिए। एसपीओ के तौर पर भर्ती होने वाले भूतपूर्व सैनिक व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स के पूर्व जवान केवल एक वर्ष की अवधि के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित मासिक मानदेय पर रखे जाएंगे।
Submit Your Application : Police Line Rohtak
38 SPOs will be recruited in Rohtak Police: Ex-Servicemen and Ex-Servicemen of Central Armed Police Force, apply, will be kept for one year only.
38 recruitments are being made in the district police as Special Police Officers. For this, ex-servicemen and ex-servicemen of the Central Armed Police Force can apply from October 6. Giving information regarding the SPO recruitment process, SP Rahul Sharma said that ex-servicemen and ex-servicemen of the Central Armed Police Force are being recruited as SPOs.
Interested applicants can submit their application form by coming to Police Line Rohtak from 9 am to 5 pm till 9 October. But there are very strict terms and conditions of the process of SPO from recruitment to removal.
I am ankit from palri
Qualification 12th,ITI etc.
Qualification 12th,ITI etc.